मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वकर्मा योजना देश की युवा पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है क्योंकि MP के बुंदेलखंड अंचल में सैकड़ो ऐसे युवा हैं जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाया। इसी तरह कई युवाओं ने पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाकर अपनी सोई हुई तकदीर बदल ली है। इसकी एक झलक मध्य प्रदेश के दमोह जिले में देखने को मिली जहां एक युवा ने इस योजना के तहत एक नौजवान ने इलेक्ट्रॉनिक वाशिंग मशीन और प्रेस खरीदकर अपनी लॉन्ड्री की दुकान शुरू की।
#pmkvy #pmmodi #vishwakarmayojana #narendramodi #madhyapradesh #damoh #washingmachine #laundry #laundryshop #mpnews #ians