टोंक, राजस्थान : राज्य में 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच टोंक की देवली उनियारा सीट के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान के दौरान एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। नरेश मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के साथ भी हाथापाई हुई। इस घटना का वीडियो सामने आया है।
इसके बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ समरावता में धरने पर बैठ गए। नरेश मीणा ने कहा कि गांव के लोग उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इसी बीच एसडीएम अमित चौधरी ने 3 लोगों को ले जाकर जबरन वोट डलवा दिए।
थप्पड़ कांड के बाद एसडीएम अमित चौधरी को सुरक्षा के बीच रवाना किया गया। एसपी विकास सागवान के साथ अतिरिक्त पुलिस बल समरावता पहुंचा। एसटीएफ ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में फ्लैग मार्च निकाला। एसपी विकास सांगवान ने कहा, समरावता में पोलिंग बूथ में कुछ ग्रामीणों की तरफ से वोटिंग का बहिष्कार किया जा रहा था। इसे देखते हुए एसडीएम के साथ कुछ पुलिस अधिकारी पहुंचे और समझाने की कोशिश की। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मतदान केंद्र में भागते हुए आए और एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी के साथ मारपीट की। तुरंत इसे संज्ञान में लिया गया है और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
#Rajasthan #Tonk #Samrawata #ByElection #RajasthaByElection #SDM #SlapIncident #NareshMeena