Jharkhand के Godda में PM Modi ने JMM-Congress-RJD पर साधा निशाना

2024-11-13 9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गोड्डा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "गोड्डा की ये भूमि शक्ति भूमि है। मां योगिनी की भूमि है। हृदय पीठ भी यहां से ज्यादा दूर नहीं है। शक्ति की इस धरती से मैं झारखंड की माताओं-बहनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हमारी सरकार जब भी कोई बड़ी नीति बनाती है या कोई बड़े फैसले लेती है, तो झारखंड की माताओं-बेटियों-बहनों का भी बहुत आशीर्वाद मिलता है। बीते कुछ सालों से यहां की बहनें मुझे लगातार एक बात जरूर बताती हैं। वो बताती हैं कि आप जो भी हमारे लिए योजनाएं लाते हैं, यहां आरजेडी-जेएमएम और कांग्रेस वाले उसे लूट लेते हैं...।"

#PMModi #NarendraModi #Jharkhand #Godda #JharkhandElection2024 #AssemblyElections2024