खड़गे के बयान को नहीं समझ पाए योगी आदित्यनाथ – संदीप दीक्षित

2024-11-13 0

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने योगी आदित्यनाथ के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार को लेकर कहा कि योगी आदित्यनाथ समझ ही नहीं पाए कि खड़गे जी ने किस संदर्भ में बात को कहा है। उन्होंने योगी के बयान पर कहा कि व्यक्ति को एक व्यापक समझ रखनी पड़ती है और जहां तक राष्ट्र की बात है तो हर भारतीय नागरिक के लिए राष्ट्र पहले है और हर व्यक्ति को संविधान में दिए गए मूल्यों पर चलना चाहिए। संदीप दीक्षित ने झारखंड और वायनाड उपचुनाव पर कहा कि वायनाड में तो प्रियंका गांधी भारी बहुमत से जीत रही हैं और झारखंड में भी हमारा गठबंधन भारी बहुमत से जीत रहा है और फिर से हमारी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि लोग आएं और वोट करें. उन्होंने ईवीएम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उम्मीद है कि ईवीएम भी निष्पक्ष होकर काम करेगी किसी पार्टी के एजेंट की तरह काम नहीं करेगी.

#CONGRESS #YOGI #KHARGE#EVM #JHARKHAND #WAYANAD

Videos similaires