हिण्डौनसिटी. देव उठनी एकादशी पर मोहन नगर स्थिति श्री श्याम सेवा धाम में मंगलवार को श्रद्धा का सैलाब सा उमड़ा। सुबह से शाम तक क्षेत्र के गांवों व शहर के विभिन्न इलाकों से पदयात्राओं की आवक रही। दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति व पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मंदिर क्षेत्र फूलों की खुशबू और इत्र से महकता रहा। इससे हिण्डौन में भी खाटूश्याम नगरी का सा नजारा हो गया।