सोलापुर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिमूर के बाद सोलापुर में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र को अगले 5 साल तक महायुति की ऐसी सरकार की जरूरत है। जो स्थिर हो जिसका एकमात्र लक्ष्य महाराष्ट्र का विकास हो, स्थिर सरकार ही महाराष्ट्र के लिए दूरगामी नीतियां बना पाएगी लेकिन आपको याद रखना है ये महाअघाड़ी वाले जिस गाड़ी पर चल रहे हैं वो ऐसी गाड़ी है न पहिए हैं, न ब्रेक हैं और कौन चलाएगा इसके लिए मारामारी है। वो सबसे अस्थिर गाड़ी है। ये लोग आपस में ही झगड़ा करने में समय बर्बाद कर देते हैं।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #modielectionrally #maharashtraassemblyelection #solapur