Chimur में Reservation का जिक्र कर PM Modi ने Congress पर किया तीखा हमला

2024-11-12 8

चिमूर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चिमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप एक नहीं रहे, आपकी एकजुटता टूटी तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी, कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से ये मानसिकता रही है कि वो इस देश पर राज करने के लिए पैदा हुआ है। आजादी के बाद इसलिए ही कांग्रेस ने दलितों-पिछड़ों और आदिवासियों को कभी आगे नहीं बढ़ने दिया और आरक्षण से उनको आगे बढ़ाने का मौका मिलता है। इसलिए ही कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है। 80 के दशक में तो कांग्रेस ने चुनाव के समय बाकायदा उन्होंने अखबारों में विज्ञापन दिया था पोस्टर जारी किए थे और दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाले विशेष अधिकार पर सवाल उठा दिया था। कांग्रेस तब दबंगों की भाषा बोल रही थी। कांग्रेस ने तो तब भी एक तरह से कह दिया था कि आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है। आज भी कांग्रेस दबंगों की भाषा बोल रही है। इसलिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों से सतर्क रहना है।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #chimur #maharashtra #maharashtraelection #pmmodirally

Videos similaires