CM Yogi को लेकर दिए Akhilesh Yadav के बयान पर OP Rajbhar ने साधा निशाना

2024-11-12 65

लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के महाराष्ट्र चुनाव के बाद यूपी के मुख्यमंत्री बदल जाएंगे वाले बयान को लेकर उन पर पलटवार करते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि वो अपने बयान से खुद दुखी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भी ये बोल रहे थे, पिछले कार्यकाल में भी यही चिल्लाते रहे, डेढ़ साल से हम भी सुन रहे हैं लेकिन आल इज वेल है। जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी को लोग गुंडों की सरकार कहते थे, कर्फ्यू लगते थे, उन्होंने जैसा किया वैसा बोल रहे हैं। प्रयागराज में यूपीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर कहा कि हम अभ्यर्थियों के साथ हैं लेकिन उनकी आड में सपा के नेता धरने में कूद जाएं, बच्चों को सड़क पर उतारकर सपा के लोग पिटवा रहे हैं ये सपा की प्री प्लानिंग है।

#oprajbhar #upminister #akhileshyadav #cmyogiadityanath #prayagraj #uppscaspirantsprotest

Videos similaires