देवोत्थान Ekadashi के मौके पर Sangam नगरी के घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

2024-11-12 3

उत्तर प्रदेश: एकादशी के पर्व पर प्रदेश में श्रद्धा का माहौल देखने को मिल रहा है। आस्था की नगरी प्रयागराज में देवोत्थान एकादशी के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार विष्णु भगवान आज के दिन 4 महीनों बाद जागे थे। आज ही के दिन तुलसी जी का विवाह होता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम और माता तुलसी के मिलन का पर्व तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है।

#sangam #tulsivivah #ekadashi #vishnuji #vishnubhagwan #tulsimata #hindupanchang #hindufestival #deepotsav #prayagraj #diwali #varanasi #uttarpradesh #upnews

Videos similaires