swm: चार माह बाद जिले में फिर से गूजेंगी शहनाइयां

2024-11-12 9

सवाईमाधोपुर. चार माह बाद एक बार फिर जिलेभर में शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। देवउठनी एकादशी मंगलवार को है। ऐसे में इस दिन सावों की धूम रहेगी। वहीं बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। देवउठनी एकादशी से शादियों के अलावा मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन,जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश आदि का शुभारंभ हो जाएगा। इस दिन सालिग्राम व तुलसी विवाह भी होगा।
मैरिज गार्डन हुए बुक
देवउठनी एकादशी पर जिलेभर में तीन हजार शादियां होगी। ऐसे में शादियों को लेकर मैरिज गार्डन, धर्मशालाएं, होटल, हलवाई, टेंट आदि बुक हो चुके है। विवाह आयोजकों के घरों में भी इन दिनों शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। वहीं बैण्ड बाजे, घोड़ी भी पहले ही बुक हो चुके है।
ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदारी करने पहुंच रहे लोग
बाजारों में इन दिनों देवउठनी एकादशी पर शादियों के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी यहां आ रहे हैं। इससे खरीदारी का माहौल बना है। व्यापारी भी खुश हैं। बाजार में दुकानें जल्दी खुल रही है और देर तक बंद हो रही है। धनतेरस से लेकर अब तक सोने व चांदी के भावों में भी जबरदस्त तेजी आई है। ऐसे में सर्राफा बाजार में भी भीड़ नजर आ रही है।
वर व वधू के लिए हो रही खरीदारी
बाजारों में वर व वधू पक्ष के लोग दूल्हन के लिए लहंगे चुन्नी, लेन.देन की साडिय़ां, आभूषण,इलेक्ट्रोनिक आइटम आदि के अलावा दूल्हे के लिए साफा, शेरवानी, महिला संगीत का सामान आदि खरीद रहे हैं।
नए नोट की बढ़ी मांग
शादी ब्याह में नेग देने व लेनदेन के लिए 10, 20, 50, 100 तथा 500 रुपए के नए नोटों की मांग होने लगी हैं। हालांकि 10 रुपए के नोट बैंकों में नहीं मिल रहे है। बाजार में नोटों की माला बनाने के लिए भी नोटों की मांग बनी है।
फैक्ट फाइल...
-जिले में देवउठनी एकादशी पर तीन हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान।
-जिला मुख्यालय पर करीब तीन सौ से अधिक होगी शादियां।
-17 जुलाई से देवशयनी एकादशी से मांगलिक कार्यों पर लगी थी रोक।
-चार माह बाद 12 नवम्बर से शुरू होंगे मांगलिक कार्य।
-इस बार साल का अंतिम विवाह मुहुर्त 14 दिसम्बर है।
-15 दिसम्बर से 15 जनवरी तक रहेगा मलमास।
...........
तीन हजार से अधिक होगी शादियां
अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के सर्वे के अनुसार जिलेभर में तीन हजार से अधिक शादियां होगी। इसके अलावा विवाह सम्मेलन भी होंगे।
पंडित लालचंद गौतम, जिलाध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा सवाईमाधोपुर

Videos similaires