अगर फोकस सिर्फ ग्लैमर पर हो, तो स्टोरी टेलिंग का क्या मतलब रह जाएगा : जावेद जाफरी

2024-11-11 119

मुंबई: 14 नवंबर को जावेद जाफरी और दिव्यांका त्रिपाठी की ड्रामा वेब सीरीज ‘द मैजिक ऑफ शिरी’ रिलीज होने जा रही है। सीरीज में शिरी का किरदार निभा रही दिव्यांका त्रिपाठी और जावेद जाफरी ने आईएएनएस से खास बातचीत की। क्या बॉलीवुड स्टोरी टेलिंग की तुलना में ग्लैमर पर अधिक ज्यादा फोकस करता है? इस सवाल के जवाब में जावेद जाफरी ने कहा, "ग्लैमर से आपका क्या मतलब है? अगर फोकस सिर्फ अच्छे लुक्स या किरदारों को ग्लैमराइज करने पर था, तो कहानी कहने का क्या मतलब रह जाएगा? खास तौर पर कोविड के बाद, शानदार विजुअल्स और डॉल्बी एटमॉस जैसे इफेक्ट्स के साथ थिएट्रिकल एक्सपीरियंस बनाने की ओर बदलाव हुआ है। लेकिन एक ठोस कहानी के बिना, कोई फिल्म सिर्फ लुक्स के दम पर नहीं चल सकती। आरआरआर, पुष्पा, एनिमल और यहां तक कि लापता लेडीज और स्त्री-2 जैसी फिल्में देख लीजिए, ग्लैमर कहा हैं...।"

#themagicofshiri #jaavedjaaferi #divyankatripathi #webseries #entertainmentnews

Videos similaires