नोएडा: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम प्रबंधन और बीसीसीआई की ओर से पाकिस्तान जाने से इनकार करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच मैच करना चाहती है लेकिन भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट के संबंध तभी बनाने चाहिए जब पाकिस्तान अपनी आतंकवाद की नीति और सोच को छोड़ दे। एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है और दूसरी तरफ क्रिकेट के रूप में भारत से हाथ मिलाने की बात करता है। भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं करना चाहिए जब तक पाकिस्तान अपनी गलत नीतियों को ना सुधार ले। मदनलाल ने कहा कि फैंस भी बहुत एक्साइटेड होते हैं इस मैच को देखने के लिए लेकिन हिंदुस्तान की टीम का बहुत सही डिसीजन रहा कि उनके साथ मैच तभी खेलेंगे जब वो अपनी आतंकवाद की नीतियों को बंद करेंगे।
#madanlal #formercricketer #indiancricketteam #pakistan #bcci #pakistancricketboard