तमाड़, झारखंड : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के तमाड़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और जेएमएम के लिए आदिवासी केवल वोट बैंक हैं। बीजेपी-एनडीए आदिवासियों का सम्मान करते हैं। नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को पूरे देश में आदिवासी गौरव दिन के रूप में मनाने की शुरुआत की है। तमाड़ रांची से इतना नजदीक है, लेकिन यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ। हेमंत बाबू को लगता है कि हम कांग्रेस की गोदी में बैठ गए, बच जाएंगे। अरे हेमंत बाबू! आप डूबती हुई नैय्या में बैठे हो, जिसमें एक नहीं अनेक छेद हैं...।"
#Jharkhand #Tribals #Congress #JMM #BJP #AmitShah #Tamar #JharkhandAssemblyElection #JharkhandElection