Mallikarjun Kharge और Maulana Tauqeer Raza के बयानों पर Mukhtar Abbas Naqvi ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-11 9

दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वक्फ जो सिस्टम है, उसके सुधार की जो समस्या है उसका लॉजिकल सॉल्यूशन जरूरी है। वक्फ की जो असंवैधानिक अराजकता है उसको संवैधानिकता के फ्रेमवर्क में लाने की जरूरत है। ये बहिष्कार बहादुरों का जो ब्रदरहुड है और बहिष्कार बांकुरों का जो ब्रदरहुड है उनकी जो तर्कों की तंगी है उन्होंने कुतर्कों का तमाशा बनाकर रख दिया है। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस को लेकर दिए बयान पर नकवी ने कहा कि ये जो जिहादी और फसादी लोग हैं ये जो सेक्युलर सियासी सूरमाओं के कभी प्रॉक्सी पार्टनर हो जाते हैं और कभी पॉलिटिकल पार्टनर हो जाते हैं तो इस तरह के प्रॉक्सी और पॉलिटिकल पार्टनर्स देश में कन्फ्यूजन और कम्युनलिज्म का माहौल पैदा करने की कोशिश करते रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के सीएम योगी पर हमला करने को लेकर नकवी ने कहा कि खड़गे साहब पहले उनकी पार्टी में जो समोसे पर संग्राम और जलेबी पर व्यवधान चल रहा है उसको ठीक कर लें पहले जब तक वो इसे ठीक नहीं करेंगे तब तक इसी तरह के गारंटी के गुलगुले और पानी के बुलबुले बनते रहेंगे।

#mukhtarabbasnaqvi #maulanatauqeerraza #waqfboard #mallikarjunkharge #congress