Maharashtra के Beed में PM Awas Yojana से गरीबों को मिला अपने घर का लाभ

2024-11-11 6

बीड: प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के करोड़ों गरीबों को उनके अपने पक्के घर की छत मिली है। महाराष्ट्र के बीड में भी अपना आवास पाने वाले लाभार्थियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हमें पक्का घर मिला है। हम पहले कच्चे घर में रहते थे। इस योजना का लाभ लेने के बाद हमारे जीवन में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। महाराष्ट्र के विकास के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बहुत जरूरी है।

#pradhamantriawasyojana #pmawasyojana #beed #maharashtra #pmmodi #centralgovernmentscheme