Devkinandan Thakur ने बताया सनातन धर्म संसद में सरकार से क्या हैं उनकी तीन मांगें

2024-11-11 65

लखनऊ: प्रसिद्ध कथावाचक और धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज 16 नवंबर को दिल्ली में धर्म संसद का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें सनातन बोर्ड के गठन की मांग उनका प्रमुख मुद्दा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम सौ करोड़ सनातनियों का आज जो विषय है वो ऐसा है कि हम उसके बगैर नहीं रह सकते। मीडिया द्वारा पता चला कि तिरूपति मंदिर प्रसाद में पशु चर्बी की मिलावट की गई थी। ये कितनी बड़ी बात है। दिल्ली में हम 16 तारीख को सनातन संसद करने जा रहे हैं जिसमें हम सनातन बोर्ड के गठन समेत तमाम मुद्दों को रखेंगे। इसके अलावा देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने पर भी अपनी बात रखी। वहीं आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने सनातन धर्म संसद की तीन प्रमुख मांगों और मौलाना तौकीर रजा के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया जाहिर की।

#devkinandanthakur #sanatandharmsansad #sanatanboard #krishnajanmabhoomi #tirupatiprasadcontroversy