मुझे संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है: PM Modi

2024-11-11 45

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200वें वर्षगांठ के समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा, "जब मैं गुजरात में था, तो मुझे तपस्वियों और सत्संग का सानिध्य आसानी से उपलब्ध था। यह मेरे लिए सौभाग्य का क्षण था और मैंने उन क्षणों को संजोकर रखा। भगवान स्वामीनारायण की कृपा से आज भी किसी न किसी रूप में, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, वह प्रक्रिया जारी है। कई अवसरों पर मुझे संतों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है और राष्ट्र के लिए गहन चिंतन करने का अवसर मिला है।"

#Pmmodi #shriswaminarayanmandir #videoconferencing #ShreeSwaminarayanMandir #Vadtal #Gujarat

Videos similaires