विकास नगर/दिल्ली: विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय वोटर आईडी अभियान चल रहा है, जहाँ लोग अपने वोटर कार्ड में पता बदलने, सुधार करवाने या नया कार्ड बनवाने आ रहे हैं। हालांकि, विकासपुरी क्षेत्र के कैंप में कम लोग पहुंचे हैं, क्योंकि अधिकांश लोग ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग कर रहे हैं। BLO के अनुसार, सुबह से अब तक केवल एक व्यक्ति ही आया है। फिर भी, चुनाव आयोग के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की है। किराएदारों समेत कई लोगों ने अपने पते और अन्य जानकारी को अपडेट करवाने के लिए इस कैंप का लाभ उठाया।
#DelhiVoterID #VoterRegistration #ElectionCommission #DelhiElections #UpdateYourVoterID