गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में बोकारो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। इस बार तो उनकी 150वीं जयंती है। 15 नवंबर से आने वाले एक साल तक हम देश के हर कोने में इसे जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं। हमने यहां की संतान परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट इक्का जी के नाम पर अंडमान में एक द्वीप का भी नाम रखा है। आज पूरी दुनिया से लोग वहां जाते हैं तो अल्बर्ट इक्का जी के शौर्य को नमन करते हैं। आदिवासी भाई बहनों की प्रतिभा, उनके परिश्रम, उनकी ईमानदारी, उनके नेतृत्व की क्षमता को मैं भली भांति जानता हूं। मैं उसका कायल रहा हूं।
#PMNarendraModi #pmmodispeech #jharkhandassemblyelection #gumla #jharkhand #modielectionrally