गुमला, झारखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गुमला में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दिया। उन्होंने कहा, "जेएमएम-कांग्रेस को आप लोगों की सुख-सुविधा से कोई लेना-देना नहीं है। ये अपनी तिजोरियां भरने में मस्त हैं। आपने कांग्रेस-जेएमएम के नेताओं-मंत्रियों के नोटों के पहाड़ देखे हैं। मैं प्रधानमंत्री बन गया, मैं मुख्यमंत्री भी था, लेकिन मैंने कभी अपनी आंखों से नोटों के इतने बड़े पहाड़ नहीं देखे हैं। मैंने पहली बार टीवी पर इतने बड़े नोटों के पहाड़ देखे और वो भी चोरी का माल, लूट का माल, आपका पैसा, झारखंड के गरीबों का पैसा...।"
#PMModi #Jharkhand #Gumla #NarendraModi #JMM #Congress #JharkhandElection #JharkhandAssemblyElection