बोकारो, झारखंड: झारखंड के बोकारो में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, झारखंड में बीजेपी के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। छोटा नागपुर का ये पठार भी कह रहा है। रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार। भाजपा- एनडीए का यहां एक ही मंत्र है, हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड संवारेंगे।
#PMModi #Jharkhand #BJPNDAGovt #Jharkhandassemblyelection #jharkhandchunav2024 #jharkhandelection #jharkhand #election2024 #NarendraModi