मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, "इस घोषणा पत्र के माध्यम से हम महान नेताओं की विरासत और अपनी सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने का संकल्प लेते हैं। विकास की आड़ में अराजकता फैलाने वालों की विफलताओं से सीखते हुए हम एक मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित महाराष्ट्र का रोडमैप पेश करते हैं। चुनाव में हमारा मुकाबला अघाड़ी से है। मैं निश्चित रूप से कहना चाहता हूं कि अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लालच में तुष्टिकरण की है, विचारधाराओं से अपमान करने वाली है। मैं महाराष्ट्र की जनता से आग्रह करता हूं कि वे 2014 की तरह लगातार तीसरी बार महायुति सरकार को अपना जनादेश दें।"
#AmitShah #BJPManifesto #BJPSankalpPatra #Maharashtraassemblyelection2024 #maharashtraelection2024 #Mahayutigovernment