Amit Shah के Rahul Gandhi को लेकर दिए बयान पर Rashid Alvi ने किया पलटवार

2024-11-10 6

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं मैं उनसे बड़े अदब से कहना चाहूंगा कि बयान देने से पहले कम से कम एक बार संविधान को तो पहले पढ़ लेते जिस संविधान पर हाथ रखकर अपने शपथ ली है इस संविधान का आप मजाक बना रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तो कह दिया कि उसका स्टेटस है जो 67-68 में खत्म किया गया था उस फैसले को बदल दिया है लेकिन ज्यादा बेहतर होता जो तीन जजों को रेफर किया गया है वह रेफर ना करके सुप्रीम कोर्ट खुद ही फैसला कर मामला फाइनल कर देता। वहीं महाराष्ट्र में राज ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्वी ने कहा कि उनकी ना कोई पॉलिटिक्स में रेलिवेंस है, ना उनकी पार्टी की कोई अहमियत है इसलिए उनके इन बयानों का कोई मतलब नहीं निकलता है वह इस तरह के बयान मीडिया में बने रहने के लिए देते हैं। राहुल गांधी पर अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुए कहा कि संविधान को नकली बताने वाले लोग संविधान की बेज्जती करते हैं, उनकी तो आदत है उन्हें संविधान की ना अहमियत मालूम है ना उसकी इज्जत करते हैं इस देश के अंदर संविधान के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ भारतीय जनता पार्टी ने किया है। इसके अलावा मणिशंकर अय्यर के बयान और सीजेआई चंद्रचूड़ के रिटायरमेंट पर भी राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#rashidalvi #congress #aligarhmuslimuniversity #yogiadityanath #maharashtraelection #cjiretirement

Videos similaires