रांची: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं यहां सरकार बदलने के लिए प्रयास कर रहा हूं ये सच बात है लेकिन सुपारी जैसा शब्द एक मुख्यमंत्री के मुंह से शोभा नहीं देता। मैं हेमंत सोरेन जी से निवेदन करूंगा कि वो वही बात बोलें लेकिन सुपारी जैसे शब्द का इस्तेमाल न करते हुए बोलें कि ये सरकार परिवर्तन करने के लिए ये यहां काम कर रहा है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। वहीं सेंट्रल एजेंसी द्वारा चुनाव के समय कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि पता नहीं मैंने ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा पीएम मोदी के कांग्रेस शासित राज्यों के गांधी परिवार का एटीएम बन जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो बोले हैं वह सब को मान लेना चाहिए और प्रधानमंत्री जब बोलते हैं बिना सूचना के नहीं बोलते। आज कर्नाटक और तेलंगाना तो एटीएम मशीन बन ही चुके हैं।
#jharkhandelection #assamcm #hemantsoren #pmmodi