Kishtwar: पिछले चार दिनों से strike पर सफाई कर्मचारी, स्थायी रोजगार और pension scheme लागू की मांग

2024-11-10 15

किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं, जिसके कारण शहर में कूड़े का ढेर लग गया है। कर्मचारी स्थायी रोजगार और पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं। एक कर्मचारियों का कहना है कि हमारा मुख्य मुद्दा यह है कि दिहाड़ी मजदूरों का मामला जल्द से जल्द हल किया जाए। अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो हमारी मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह हमारी समस्या का जल्द समाधान करें, अन्यथा स्थिति बिगड़ने पर वे ही जिम्मेदार होंगे।

#SafaiKaramcharis #strikeprotest #Kishtwar #permanent employment #implementationofpensionscheme

Videos similaires