टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से जागरुकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत उपस्थित प्रशिक्षणार्थी एएनएम की ओर से तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली गई। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी लोकेश कुमार की ओर से तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि तंबाकू उत्पादों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सभी को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करना है तथा प्रशिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाए रखना है। शपथ कार्यक्रम में वार्डन पूजा कुमारी तथा मनोज कुमार उपस्थित थे।