अजमेर, राजस्थान : पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का आगाज हो गया है। मेला मैदान में आज देशी और विदेशी सैलानियों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन अंत में विदेशी मेहमानों को देशी सैलानियों की टीम ने शिकस्त देते हुए 4-3 से जीत दर्ज की। विदेशी पर्यटकों ने बताया कि खेल बहुत टफ था। पर्यटकों ने इस मैच का जमकर लुत्फ उठाया। इसके अलावा मेला मैदान की दीवारों पर मांडना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजस्थानी कला शैली की मांडना प्रतियोगिता में देसी-विदेशी सैलानियों ने भाग लिया और मेला मैदान की दीवारों पर गाय के गोबर से लीप कर उस पर गेरू से डिजाइन बनाए।
#Ajmer #Pushkar #PushkarInternationalFair #PushkarFair #PushkarCamelFair #Football #Rajasthan