दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव के बीच मुस्लिम संगठनों द्वारा महाविकास अघाड़ी को समर्थन दिए जाने और मांगों वाले पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वोट जिहाद का एक और परिणाम सामने निकाल करके आया है जब 180 मुस्लिम तंजीमों के फतवे के बाद अब महाराष्ट्र में मुस्लिम उलेमा बोर्ड ने एमवीए के पक्ष में फतवा जारी करते हुए कहा है कि हम उनको सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं पर शर्त है कि वह मुस्लिम आरक्षण, मुसलमानों पर लगे हुए आतंक और बाकी क्रिमिनल केस वापस लेने की बात और मुसलमानों को सबसे पहला अधिकार संसाधनों पर अलग अलग प्रकार से देने के लिए तैयार हो और जैसे ही इस पर कबूल है कबूल है कबूल है आता है हम एकतरफा उनके पक्ष में वोट देने के लिए तैयार हैं। संजय राउत से मैं पूछना चाहूंगा कि क्या बालासाहेब ठाकरे इन सब चीजों को स्वीकारते ? वहीं दिल्ली में प्रदूषण से बदतर होते हालातों पर पूनावाला ने कहा कि दिल्ली आज गैस चैंबर बन चुकी है। एक्यूआई 350-400 पार हो चुका है, पराली जलाने की पंजाब में लगभग 6000 से ज्यादा घटनाएं, रिकॉर्ड घटनाएं हुई हैं। सारा ठीकरा हिंदुओं पर और दिवाली पर फोड़ा जाता है प्रदूषण का। आम आदमी पार्टी का जो दिल्ली मॉडल है वह कितना बेकार है वह तो तभी साबित हो गया जब दिल्ली में लोकसभा चुनाव में जिन लोगों ने बच्चों की सौगंध खाई थी कि कभी कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएंगे उस कांग्रेस की बैसाखी उन्हें लगी और उसके बाद भी 7 में से 7 सीट पर उनको हार नसीब हुई।
#shehzadpoonawalla #maharashtraelection #mahavikasaghadi #bjp #delhipollution #aamaadmiparty