नांदेड़, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नांदेड़ में आयोजित विशाल जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, "संविधान के नाम पर लाल किताब छपवाना, उसमें से संविधान के शब्दों को हटाना, ये संविधान को खत्म करने की कांग्रेस की पुरानी सोच का नमूना है। ये कांग्रेस वाले देश में बाबा साहेब का नहीं, अपना अलग ही संविधान चलाना चाहते हैं। यही कोशिश इन लोगों ने आपातकाल के दौरान की थी। अब अपनी अलग किताब छपवाकर ये संविधान का मजाक उड़ा रहे हैं। सच्चाई ये है कि कांग्रेस और उसके साथियों को बाबा साहेब के संविधान से नफरत है...।"
#PMModi #NarendraModi #Maharashtra #Nanded #MaharashtraElection2024 #MaharashtraAssemblyElection #Congress