Maharashtra ने Congress के पापों को लंबे समय तक झेला है : PM Modi

2024-11-09 1

नांदेड़, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "पिछले दो दिन में मैं महाराष्ट्र में जहां-जहां गया, हर एक के मन में ये कसक है कि लोकसभा में जो कमी रह गई, इस बार विधानसभा में जमकर पूरा कर देना है। लोग कह रहे हैं विकसित महाराष्ट्र के लिए महायुति की सरकार चाहिए। महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है। खासकर मराठवाड़ा के किसानों की परेशानियों की जड़ ही कांग्रेस पार्टी है...।"

#PMModi #NarendraModi #Maharashtra #Nanded #MaharashtraElection2024 #MaharashtraAssemblyElection #Congress