मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बंटेंगे तो कटेंगे का मुद्दा गरमाया हुआ है। पीएम मोदी भी अपनी रैलियों में कह रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस तरह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी करने की नौबत प्रधानमंत्री पर क्यों आ रही है बंटेंगे तो कटेंगे नहीं चला लोगों ने फेंक दिया इस बयान को हमारे यहां अब एक है तो सेफ है किसको एक कर रहे हो और किसको सेफ कर रहे हो इस राज्य की पूरी जनता आपकी नहीं है क्या ? वहीं राज ठाकरे को लेकर संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे देवेंद्र फडणवीस उनके एकदम खास है तो स्क्रिप्ट वहां से लिखकर आती है वह स्क्रिप्ट खाली एक बार पढ़ लेते हैं उनको क्या मालूम महाराष्ट्र की अस्मिता और स्वाभिमान क्या है, हम लोग लड़ेंगे भाषा हमारा हथियार है और उस हथियार का इस्तेमाल हम जरूर करेंगे। इसके अलावा गुंडों की टोली पर संजय राउत ने कहा कि एक नया शिगूफा लाया गया है। बहुत से लोगों को जेल से छुड़वाकर बाहर लाया गया है और जो उस एरिया के गुंडे लोग हैं उनका संगठन बनाया गया है और हर गुंडे के ऊपर उस विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी हुई है बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी के साथ उनकी मीटिंग होती है और सूचना लेते हैं क्या करना है क्या नहीं करना है वह बताइए इस प्रकार की गंदगी इस राज्य में हो रही है और मिस्टर प्राइम मिनिस्टर यहां आकर हमें ज्ञान दे रहे हैं।
#sanjayraut #shivsenaubt #pmmodi #bjp #maharashtraelection #rajthackrey