PushkarFair2024: रेगिस्तान के जहाज ने किया ऐसा डांस, लोगों ने किया कैमरे में कैद...

2024-11-09 172

पुष्कर पुष्कर के मेला मैदान में कार्तिक मास की शुक्ल गोपाष्टमी तिथि को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जिला कलेक्टर लोकबंधु नगर परिषद सभापति कमल पाठक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूजन करके झंडारोहण के साथ पुष्कर पशु मेले का प्रशासनिक स्तर पर आगाज किया। पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने पूजार्चना कराई। इसी के साथ ही आगामी 15 नवंबर तक पुष्कर पशु मेले की प्रशासनिक व्यवस्थाएं शुरू हो गई है ।
पशु मेले के शुभारंभ के अवसर पर मेला मैदान में ख्याति प्राप्त नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के नंगाड़ो की थाप पर देसी विदेशी पर्यटक झूम उठे।

Videos similaires