Akola की रैली में PM Modi ने Congress पर किया तीखा हमला

2024-11-09 5

अकोला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अकोला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि महायुति के घोषणापत्र के बीच महाअघाड़ी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब तो पूरा देश जानता है महाअघाड़ी यानि भ्रष्टाचार, महाअघाड़ी यानि हजारों करोड़ के घोटाले, महाअघाड़ी यानि पैसों की उगाही, महाअघाड़ी यानि टोकन मनी, महाअघाड़ी यानि ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा। मैं महाअघाड़ी की घटक कांग्रेस का एक उदाहरण देता हूं। जहां कांग्रेस की सरकार बन जाती है वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है। इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #akola #maharashtraassemblyelection #modielectionrally

Videos similaires