अकोला: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अकोला में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से 2024 तक ये दस वर्ष महाराष्ट्र ने बीजेपी को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। बीजेपी के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह है महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, महाराष्ट्र के लोगों की राजनीतिक समझ और महाराष्ट्र के लोगों की दूरदृष्टि इसलिए महाराष्ट्र की सेवा का मेरे लिए सुख ही कुछ अलग है। अभी केंद्र में हमारी सरकार को पांच महीने ही हुए हैं। इन पांच महीनों में लाखों करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के लिए शुरू किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी हैं। मैंने अभी कुछ समय पहले जिस वधावन पोर्ट की आधारशिला रखी है अकेले उसकी लागत ही करीब करीब 80 हजार करोड़ रुपए है और महाराष्ट्र का ये पोर्ट हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पोर्ट बनने वाला है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #akola #maharashtraassemblyelection #modielectionrally