Jaipur Weather : जयपुर के मौसम में सुबह फिर घुली ठंडक, दिन में तीखी धूप ​खिली

2024-11-09 99

नवंबर के महीने के करीब 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन गुलाबी नगर जयपुर में अभी तक सर्दी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू नहीं की है। वहीं दिन में तेज धूप ​खिलने से लोग परेशान हो रहे हैं। जयपुर में आज सवेरे हल्की हवाएं चलने से लोगों को ठंडक महसूस हुई, लेकिन धूप निकलते ही लोगों को गर्मी महसूस हुई।

Videos similaires