Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां समोसा खाने के बाद 4 वर्षीय बच्चे की तबीयत बिगड़ गई है। परिवार ने भी जब समोसे को ध्यान से देखा तो उनके भी होश ही उड़ गए।
दावा किया जा रहा है कि इस समोसे में आलू के साथ छिपकली भी थी। समोसे में छिपकली देखकर बच्चे के परिवार वालों की भी हालत खराब हो गई है। परिजन को लगा कि बच्चे ने समोसे के साछ छिपकली भी खा लिया है। फिर फौरन मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
~HT.95~