धुले: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के चुनावी रण में उतर चुके हैं। धुले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठा रही है वो कांग्रेस और उसके गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। आप जानते हैं कि महायुति सरकार की लाडकी बहिन योजना की देश के हर कोने में चर्चा है लेकिन कांग्रेस माझी लाडकी बहिन योजना को बंद कराने के लिए भांति-भांति साजिशें रच रही है। कांग्रेस के इकोसिस्टम वाले लोग इस योजना के खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गए हैं। कांग्रेस और उसके साथियों ने ठान लिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिली तो सबसे पहले इस योजना को बंद कर देंगे।
#PMNarendraModi #PMModiSpeech #dhule #maharashtraassemblyelection #bjp