Aligarh Muslim University को Minority दर्जा मामले पर Pramod Tiwari का बड़ा बयान

2024-11-08 7

दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक का दर्जा देने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। इसका दूरगामी परिणाम होगा। 1967 में अजीत पाशा का जो फैसला आया था उसको निरस्त किया जाए। मैं गर्व से कहता हूं कि उत्तर प्रदेश की शान है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और बीएचयू। भाजपा वालों सबक सीखो, यह तोड़फोड़ और अपमान की राजनीति बंद करो और कुछ निर्माण करो।

#supremecourt #congress #pramodtiwari #bjp #aligarh #aligarhmuslimuniversity #amu #ians #muslim #minority #article30 #cmyogi #uttarpradesh #upnews #bhu