CG Video News: नकली शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

2024-11-08 3,997

CG Video News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के बस्तर जिले में खपाने लाये जा रहे नकली शराब को कोंडागांव पुलिस ने स्थानीय तस्करों को डिलवरी होने से पहले ही पकड़ लिया। मामला का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान वाय अक्षय कुमार ने बताया कि, मुखबीर की सूचना के आधार पर टीम ने कार्यवाही की और नारायणपुर तिराहे में दो वाहनो में रखी 52 पेटी अवैध/नकली शराब व 6 आरोपी जिसमे एक कोंडागांव का भी निवासी भी शामिल है।

Videos similaires