दिल्ली: दिल्ली के गीता कॉलोनी के चाचा नेहरू हॉस्पिटल के पास स्थित छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उगते सूरज को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस हर जगह पर नजर बनाए हुए है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद सुरक्षा और सुव्यवस्था बनी हुई है। श्रद्धालुओं ने बताया कि वो कई सालों से छठ पर्व मना रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि शाम को घाटों में पानी भर जाने से थोड़ी दिक्कत हुई।
#Chhath #Chhathpuja #Chhathpooja #Chhathpuja2024 #UshaArhgyaimportance #UshaArhgya2024Muhurat