छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है। छठ व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। दिल्ली की गीता कॉलोनी में श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चाचा नेहरू हॉस्पिटल के पास बने टेंपरेरी तालाब में देरी से पानी आने पर श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई। कृष्णा नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद संदीप कपूर ने इस मुद्दे पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पानी देना दिल्ली सरकार के अंतर्गत आता है। 4:30 बजे तक पानी बिल्कुल भी नहीं था। इसके बाद उन्होंने खुद दो टैंकर बुलाकर पानी डलवाया। वहीं एक श्रद्धालु ने कहा कि यह उनकी आस्था का पर्व है और दिल्ली सरकार की तरफ से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। पानी भी बहुत लेट मिला, मगर पर्याप्त नहीं मिला।
#ChhathPuja #ChhathPuja2024 #Chhath2024 #Delhi #GeetaColony #ChhathVrat2024