Mani Shankar Aiyar के बयान पर भड़के BJP नेता

2024-11-07 10

अमेरिका में हुए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की लेकिन इस जीत से भारत के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक नेक इंसान नहीं हैं. डोनाल्ड ट्रंप पर कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं तो वह कैसे यह चुनाव जीत सकते हैं। मणिशंकर अय्यर के इस बयान से बीजेपी नेताओं की एक-एक करके प्रतिक्रिया सामने आ रही है जिसमें वे कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर पर भड़कते नजर आ रहे हैं।

#donaldtrump #america #kamalaharris #americaelection #election #manishankaraiyar #rajivchandrashekhar #congress #rahulgandhi #ians #bjp #mallikarjunkharge