VIDEO: पैसेंजर को थप्पड़ मारकर उतारा, कंडक्टर निलंबित

2024-11-07 13

तिरुनेलवेली. यहां सेतु रामलिंगम नाम के एक तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरर्पोरेशन (टीएनएसटीसी) के बस कंडक्टर ने यात्री को थप्पड़ मार दिया। उसे निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, मूलैकरैपट्टी से तिरुनेलवेली टाउन जा रही बस में एक यात्री सामान लेकर चढऩे की कोशिश कर रहा था। कंडक्टर ने उसे रोक दिया और सामान अंदर रखने से मना कर दिया। जब यात्री नहीं माना तो कंडक्टर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। जब मामला वायरल हुआ तो लोगों ने कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। टीएनएसटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि रामलिंगम को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Videos similaires