Watch Video: गड़ीसर तालाब पर सैलानियों का सुकून भरा ठहराव

2024-11-06 44

दीपावली के बाद से जैसलमेर के ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब पर सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है। तालाब के किनारे बसे शांत और प्राकृतिक वातावरण में गुजराती सैलानी घंटों बैठकर सुकून और शांति का अनुभव कर रहे हैं। कलात्मक बंगलियों और पानी में झलकती पुरानी स्थापत्यकला की छवि के बीच पर्यटक इस स्थल की अनोखी सुंदरता में खो जाते हैं, वे यहां बताएं अविस्मरणीय पलों को कैमरे में कैद कर ले जा रहे हैं।

Videos similaires