नाकाबंदी के दौरान कार में मिली ब्राउन शुगर, दो आरोपी गिरफ्तार

2024-11-06 75

प्रतापगढ़. देवगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से ब्राउन शुगर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की धरकपड अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत देवगढ़ थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान मय टीम के मंगलवार रात को थाने के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक कार आती दिखी। इसे रोककर तलाशी ली। जिसमें दो युवक घबरा गए। इस पर गहनता से तलाशी ली। जिसमें २.६० ग्राम ब्राउन शुगर मिली। पुलिस ने मामले में कार में सवार गोविन्दङ्क्षसह पुत्र सुरेन्द्रङ्क्षसह निवासी घटेला थाना पारसोला व कालुलाल पुत्र रतना मीणा निवासी भाण्डला थाना धरियावद को गिरफ्तार किया। परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त की है। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान दीपक कुमार थानाधिकारी प्रतापगढ़ के जिम्मे किया गया।

Videos similaires