कश्मीर: पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पुंछ जिले के लोगों और व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुगल रोड के कारण पुंछ के लोगों को अच्छे सेब, सब्जियां और पारंपरिक कश्मीरी कांगडियां सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रही है। इसी कड़ी में स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुंछ के लोगों को जहां पहले जम्मू के रास्ते कश्मीर जाने में दो दिन लगते थे। अब मुगल रोड के रास्ते चार से पांच घंटे में लोग श्रीनगर पहुंच जाते हैं। इसी के कारण पहले कश्मीर से सेब, सब्जियां, कांगडियां जैसे अन्य सामान जम्मू के रास्ते दो दिन बाद पुंछ पहुंचते थे लेकिन अब मुगल रोड से कुछ ही घंटों में सामान कश्मीर पहुंच जाता है, जिससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलता है।
#pooch #kashmir #kashmiriapple #apple #jammu #wholesale #ians #mughalroad #sabzi #vegetable