swm: यहां 72 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने के नियमों की उड़ रही धज्जियां

2024-11-06 98

सवाईमाधोपुर. कहने को तो जला हुआ ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदलने का नियम है लेकिन विद्युत निगम के अधिकारी-कर्मचारी ट्रांसफार्मरो को नहीं बदल रहे है। ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से किसान विद्युत निगम कार्यालयों से निराश लौट रहे है।

जिले में किस ब्लॉक में कितने ट्रांसफार्मर लंबित...
ब्लॉक पेडिंग
सवाईमाधोपुर ग्रामीण 108
बौंली 18
मलारना डूंगर 28
खण्डार 56
चौथकाबरवाड़ा 73
कुल 283

ये बोले किसान...

नहीं दे रहे संतोषजनक जवाब
करीब 20 दिन पहले विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था। ऐसे में खैरदा डिस्कॉम में टांसफार्मर लेने आया था लेकिन यहां से कोई संतोषजक जवाब नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक आगे से ही ट्रांसफार्मर नहीं आ रहे है।
राजमल मीणा, किसान, बसोखुर्द

किसानों की नहीं कोई सुनने वाला
ट्रांसफार्मर जले करीब 25 दिन हो गए है। ट्रांसफार्मर लेने के लिए रोजाना चक्कर काट रहा है। यहां चहेते को ट्रांसफार्मर दे रहे है जबकि किसान वंचित हो रहे है। इन दिन पळाव का समय चल रहा है लेकिन बिजली नहीं होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है।
दिलखुश मीना, किसान, श्यामपुरा

नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
खैरदा डिस्कॉम में सवाईमाधोपुर ब्लॉक के 108 जले ट्रांसफार्मर जमा है। इनको करीब एक महीने से नहीं बदला गया है जबकि 72 घंटे में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का नियम है। किसान करीब 50 किलोमीटर दूर से चलकर किराए लगाकर निगम कार्यालय में ट्रांसफार्मर लेने के लिए चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। इससे रबी की बुवाई में पळाव कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
अशोक राजा, किसान,

काट रहा है हूं चक्कर
कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया था। मैंने खुद के खर्चे पर निगम के स्टोर में जला ट्रांसफर्मार जमा करवाया था। लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं मिला है। 200 रुपए किराए के लगाकर गांव से निगम के चक्कर काट रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
सांवलिया मीणा, किसान, भूरी पहाड़ी

इनका कहना है...
इन दिनों रबी बुवाई का समय चल रहा है। ऐसे में ट्रांसफार्मर लेने के लिए किसान आ रहे है। जैसे-जैसे आगे से ट्रांसफार्मर आ रहे है, हम किसानो को दे रहे है।
हरिश मंगल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम, खैरदा डिस्कॉम सवाईमाधोपुर

Videos similaires