नागौर जिले के खजवाना कस्बे के बू नरावता मार्ग पर फार्म पौण्ड में डूबने से एक किसान की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र महेन्द्र ने कुचेरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पिता रामनारायण चौटिया (51) सोमवार को सुबह खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान फार्म पौण्ड में पानी देखने गए। वहां पैर फिसलने से पौण्ड में गिर गए। दोपहर तक पिता के घर नहीं लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे। वहां पौण्ड के बाहर एक चप्पल की जोडी पड़ी हुई थी