Gourav Vallabh ने Jharkhand के CM Hemant Soren पर साधा निशाना

2024-11-05 6

रांची: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पांच साल मुख्यमंत्री रह लिए और उन्हें ये भी नहीं पता कि ये इस तरह की चीजें व्यवस्था के अनुरूप की जाती हैं। अपनी हार को सामने देखकर अब वो छुपने के बहाने ढूंढ रहे हैं। सीएम योगी के आलमगीर वाले बयान पर गौरव वल्लभ ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हेमंत सोरेन साहब और इन सांसद महोदय का क्या रिश्ता है। ऐसा क्या रिश्ता है कि इनकी गाड़ी हेमंत सोरेन चला रहे हैं। उनके घर से नोटों के पहाड़ मिले ये पैसा झारखंड के विकास में लगना चाहिए था। झारखंड में घुसपैठ को लेकर हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी समाज के लिए कुछ नहीं बोलेंगे पर घुसपैठियों के साथ खड़े हो जाएंगे। वहीं सीजेआई के बयान पर गौरव वल्लभ ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति सीजेआई से नहीं मिल सकते। ये समस्या विरोधी दल को सीजेआई से प्रधानमंत्री के मिलने से नहीं थी ये समस्या गणपति पूजन पर जाने को लेकर थी।

#pmmodi #cji #hemantsoren #gouravvallabh #bjp #rahulgandhi #jharkhandelection

Videos similaires