एक्ट्रेस और निर्माता तृप्ति भोईर मुंबई एयरपोर्ट में स्पॉट हुई। उन्होंने अपनी फिल्म 'पारो- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ स्लेवरी' के बारे में बताया। तृप्ति भोईर एक मराठी एक्ट्रेस और निर्माता हैं, जिन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बनाया है। उसकी फिल्म टूरिंग टॉकीज को ऑस्कर के बेस्ट पिक्चर केटेगरी के लिए 290 अन्य फिल्मों के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया। उन्होंने बताया कि इस साल कांन्स में उनकी फिल्म 'पारो- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ स्लेवरी' का ट्रेलर लॉन्च हुआ, बहुत अच्छा रिस्पांस मिला।
#TruptiBhoir #ParoFilm #LatestFilm #Trending2024 #Bollywoodnews #Bollywoodupdate #Bollywoodlatestnews #Bollywoodnewstoday #Bollywoodpecharcha #BollywoodHindi #ians #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodGossips.